सूखता तुलसी का पौधा भी 10 दिन में हो जाएगा हरा- भरा; बस फॉलो करों ये स्टेप्स

गर्मी का मौसम आ चुका है और इस तपती धुप में हमारे पौधों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। इन्ही पौधे में से सबसे ख़ास होता हैं तुलसी का पौधा। तुलसी एक ऐसा पौधा हैं जो लगभग हर किसी के घर में देखने को मिल जाएगा।

इसका इस्तेमाल पूजा करने के लिए तो किया ही जाता हैं। इसके अलावा इसका उपयोग कई घरेलु नुस्खे और दवाई बनाने के लिए भी किया जाता हैं। इसलिए इसकी सही देखभाल करना जरुरी होता हैं। तो आज में आपको तुलसी के पौधे की गर्मी में कैसे सही देखभाल की जाती है उसके बारें में बताउंगी।

ज्यादा पानी न दें

गर्मी पड़ते ही हम हमारे पौधे को हरा- भरा बनाए रखने के लिए ज्यादा पानी देने लगते हैं जो कि बहुत गलत होता हैं। मिट्टी में ज्यादा मॉइश्चर की वजह से पौधे की बारीक बारीक फीडर रूट्स गलने लगती हैं जिससे धीरे-धीरे जड़ों में फंगस पैदा होना शुरू हो जाती है और पत्तियां खराब होकर सड़ने लगती हैं।

मिट्टी लगातार गीली रहने की वजह से पौधा फंगस इंफेक्शन के कारण सूख जाता है तो आपको यह ध्यान में रखना जरूरी है कि
तुलसी के पौधे को बहुत कम पानी की जरूरत होती है इसलिए पानी तभी देना चाहिए जब गमले के ऊपर की मिट्टी इस तरह से छूने पर सूखी महसूस हो।

तुलसी की मंजरी (फूल) को तोड़े

तुलसी के पौधे में इसके थोड़े बड़े होने पर बीज निकलना शुरू हो जाते हैं जिसे मंजरी कहते है। इसी से तुलसी का बीज तैयार होता है। तो अक्सर लोग इन्हें ऐसे ही उगने देते हैं जिसके कारण पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। इसलिए तुलसी में मंजरी के निकलते ही इसे तोड़ देना चाहिए।

इस तरह से सीड्स की पिंच करने के बाद पौधा तीन-चार दिन में फिर से नई ग्रोथ शुरू कर देता है और इसमें नई-नई शूट्स भी निकलना शुरू हो जाती हैं और 10-12 दिन में ही पौधा हरा भरा हो जाता है।

मिट्टी के फ़र्टिलाइज़र का भी करें इस्तेमाल

अक्सर लोग गमलों में सिर्फ मिट्टी भरकर ही तुलसी के पौधों को उगा देते हैं जिससे थोड़े समय बाद मिट्टी हार्ड हो जाती है और पानी गमले के नीचे से निकलना बंद हो जाता है। जिससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती हैं।

अच्छी ग्रो के लिए तुलसी के पौधे को वेल ड्रेंड और पोरस मिट्टी की जरूरत होती है जो न्यूट्रिशन से भी भरपूर हो इसके लिए आपको
बराबर क्वांटिटी में गार्डन सॉइल, वर्मी कंपोस्ट या अच्छी तरह से सड़ी हुई गोबर की खाद और रिवर सैंड और नीम खली को मिला कर रखना चाहिए।

सही गमले का करें चयन

तुलसी का पौधा उगाने के लिए सीमेंट या मिट्टी का गमला बेस्ट होता है क्योंकि इसमें बारीक बारीक छेद होते हैं जिससे हवा आती जाती रहती है और पौधे का रूट सिस्टम हेल्दी रहता है पर प्लास्टिक के गमले में ऐसा नहीं होता हैं। इस कारण से रूट्स सफोकेट
होती हैं मिट्टी में लगातार नमी बनी रहती है और पौधा ख खराब भी हो सकता है।

समय-समय पर करें गुड़ाई

पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए इसकी समय-समय पर गुड़ाई करना भी बहुत जरुरी होता हैं। जिससे पौधा घना और हरा- भरा हो सके।

इस तरह आप तुलसी के पौधे की देखभाल कर गर्मी में भी हरा- भरा रख सकते हैं।

ये भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *