तुलसी का पौधा नहीं बढ़ रहा? इस 1₹ के फ़र्टिलाइज़र से बरगद की तरह होगा घना और हरा-भरा!

हम सभी के गार्डन में तुलसी का पौधा जरूर लगा होता हैं, क्योकि तुलसी का पौधा घर में लगाने से शुद्ध वातावरण और सकारात्मक ऊर्जा मिलती हैं।
लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि हमारे तुलसी के पौधे कि ग्रोथ सही से नहीं हो पाती या पौधे की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं, तो इसकी वजह गलत मिट्टी, सही देखभाल की कमी और जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।
ऐसे में आपको घबराने की जरुरत नहीं क्योकि आज में आपको एक ऐसा तरीका बताउंगी जिससे सिर्फ 1₹ के फ़र्टिलाइज़र से आपका पौधा दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा और बरगद की तरह घना और हरा-भरा हो जाएगा।
तुलसी के पौधे के लिए सही मिट्टी का चुनाव
तुलसी के पौधे को तेजी से बढ़ने के लिए सही मिट्टी का चुनाव करना बहुत जरूरी होती है। इसके लिए रेतीली मिट्टी सबसे बेहतरीन होती है, क्योंकि इसमें पानी जल्दी सूखता है और फंगस लगने की संभावना कम होती है।
अगर आप नर्सरी से तुलसी का पौधा लाते हैं तो इसे रेतीली मिट्टी में लगाएं, या फिर मानसून के दौरान बीज से उगाना सबसे अच्छा तरीका है।
ये भी पढ़ें
- 6 ठंडी खाद जो तपती गर्मी से पौधों को बचाएंगी, इस तरह से करना है इस्तेमाल!
- फ्री में बनाएं सुपर फर्टाइल खाद! बस किचन और गार्डन वेस्ट से उगाएं हरी-भरी सब्जियां!
तुलसी के पौ
धे को धूप और पानी कैसे दें?
तुलसी का पौधा धुप पसंद करने वाला पौधा है, इसलिए इसे पूरा दिन की धूप में रखना बहुत जरूरी है। पानी देने का सही तरीका यह है कि जब मिट्टी सूखी लगे, तभी पानी डालें, ज्यादा पानी देने से पौधा कमजोर हो सकता है। बारिश के मौसम में स्टोर किया हुआ बारिश का पानी तुलसी के लिए सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इसमें नेचुरल मिनरल्स होते हैं जो पौधे की ग्रोथ को तेज करते हैं।
बंजी कटिंग से तुलसी के पौधे को घना कैसे बनाएं?
अगर आप चाहते हैं कि तुलसी का पौधा झाड़ी जैसा घना और हरा-भरा हो, तो बंजी कटिंग (Pinching) करना जरूरी है। पहले टॉप के हिस्से को हल्के से पिंच करें, जिससे साइड ब्रांचेस निकलेंगी। जब नई ब्रांचेस आ जाएं, तो उन्हें भी पिंच करें। इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराने से तुलसी का पौधा तेजी से घना हो जाएगा और ज्यादा पत्तियां निकलेगी।
तुलसी की मंजरी को हटाए
अगर तुलसी में फूल यानी मंजरी बनने लगती है, तो पौधा बीज बनाने में अपनी सारी ऊर्जा खर्च कर देता है और धीरे-धीरे सूखने लगता है। इसलिए जब भी तुलसी में फूल दिखें, उन्हें तुरंत हटा दें।
फूल हटाने के लिए सिर्फ टॉप का हिस्सा तोड़ें और पत्तियां रहने दें, ताकि नई ग्रोथ आती रहे। इसके अलावा, तुलसी के गमले में अनचाही घास नहीं होनी चाहिए, इसलिए हर 15 दिन में मिट्टी की सफाई करें ताकि पौधा सही से बढ़ सके।
1₹ का फ़र्टिलाइज़र का करें इस्तेमाल
तुलसी को तेजी से बढ़ाने और घना करने के लिए ह्यूमिक एसिड का इस्तेमाल करें। ह्यूमिक एसिड तुलसी की जड़ों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है, जिससे पौधा ज्यादा हरा-भरा और घना हो जाता है। एक चम्मच ह्यूमिक एसिड को पानी में मिलाकर हर महीने तुलसी के पौधे में डालें, इससे तुलसी की ग्रोथ दोगुनी हो जाएगी।
इन सब स्टेप्स को फॉलो करके सिर्फ 30 दिनों के अंदर ही आपकी तुलसी बरगद जैसी हरी भरी हो जाएगी।