तुलसी के नए पौधे में डालें यह सीक्रेट चीज, देखते ही देखते हो जायेगा बड़ा और घना

ठंडी का मौसम अब खत्म होने को हैं और गर्मी फिर से आने वाली है. क्या आपको पता हैं कि तुलसी प्लांट को घना करने और अधिक ग्रोथ लेने का सही समय गर्मियों का सीजन ही होता हैं. इतना ही नहीं आप गर्मियों में तुलसी के नए नए प्लांट भी अपने गार्डन में लगा सकते है, वो भी अच्छे से ग्रो कर जाते हैं.

अगर आपने अपने गार्डन में नए-नए प्लांट लगा लिया है और आपको देखने से यह लग रहा हैं कि यह पौधा तो बढ़ ही नहीं रहा हैं तो तुलसी के नए पौधे में डालें यह सीक्रेट चीज देखते ही देखते पौधा बड़ा और घना हो जाएगा.

इस सीक्रेट चीज के बारे में जानकारी लेने से पहले हम तुलसी प्लांट लगाने के कुछ फायदों के बारे जान लेते हैं.

तुलसी प्लांट लगाने के फायदे (Benefits of planting Tulsi plant)

1.तुलसी का पौधा औषधिय गुणों से भरपूर होता है जिसका इसका इस्तेमाल सर्दी-जुकाम, दंत रोग और कई सारी समस्यायों को दूर करने के लिए किया जाता हैं।

2.तुलसी के पौधा को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और शुद्ध माना जाता है  इसलिए ज्यादातर लोग इसे अपने घर के आंगन में लगाते हैं और इसकी पूजा करते हैं।

तुलसी प्लांट के लिए सीक्रेट खाद (Secret fertilizer for Tulsi plant)

तुलसी के पौधे को अधिक घना बनाने के लिए सबसे अधिक नाइट्रोजन की जरूरत होती हैं. इसके लिए आप महीने में कम से कम दो बार compost (गोबर की खाद या vermicompost) अपने पौधों पर जरूर डालें.

आप बिना किसी ख़र्चे के भी अपने प्लांट को घना बना सकते है और उसके ग्रोथ को सही कर सकते हैं इसके लिए आपको उबला हुआ चाय पत्ती को लेना होगा और  fertilizer तैयार करना होगा.

खाद इस्तेमाल करने का तरीका (Method)

हम सभी के घरों में चाय बनाई जाती हैं और चाय की पत्ती को फेंक दी जाती हैं जबकि यह तुलसी के लिए एक बेस्ट खाद होता है, इसमें नाइट्रोजन भरपूर मात्रा में होता है और इससे प्लांट को कोई नुकसान नहीं होता है.

इस्तेमाल हुई चाय की पत्ती फेकने के बजाय अच्छे से धो कर सूखा ले.

सुखाने के बाद,  आप इसे डायरेक्ट मिट्टी की गुड़ाई करके एक प्लांट में एक चम्मच डाल सकते हैं या एक मग में एक लीटर पानी ले और एक से दो चम्मच चाय की पत्ती डालें और एक घंटे के लिए ढक कर छोड़ दें. और उसकेें बाद पौधें की जड़ों में डाल दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *