जेड प्लांट के पौधे डाल दीजिए यह 2 खाद; जंगल जैसा हो जाएगा हरा और घना

Jade Plant Care Tips in Hindi: अगर आपके बाग में जेड प्लांट लगा हुआ हैं और उसमें ग्रोथ नहीं हो रहीं हैं या उसकी पत्तिया गिर रहीं हैं या फिर पौधा बेजान सा दिख रहा हैं और पत्तियों में बिल्कुल भी चमक नहीं आ रहीं हैं, ये सारी परेशानियां आपके साथ हो रहीं हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
क्योंकि आज हम ऐसे दो खाद के बारे में जानकारी लेकर आयें हैं जिसके इस्तेमाल से आपके जेड का पौधा हरा-भरा और घना हो जाएगा.
वैसे तो z plant एक ऐसा प्लांट हैं जो बहुत कम केयर में बहुत अच्छे से चलता हैं लेकिन अगर आप इसकी थोड़ा बहुत केयर करते हैं तो यह बिल्कुल जंगल जैसा हो जाता हैं यानि इसकी ग्रोथ जबरदस्त हो जाती हैं.
Zade Plant Care Tips in Hindi
1.अगर आप प्लांट को ऐसी जगह पर रखते हैं जहां बिल्कुल भी धूप नहीं आती हैं, ऐसे में आप चाहें कितना भी खाद डाल दें, ग्रोथ नहीं होगा इसलिए प्लांट को ऐसी जगह दें जहां 4 से 5 घंटे की धूप आती हों.
2.अगर आप अपने प्लांट में बहुत ज्यादा पानी देते हैं तो पत्तिया अपने आप ही गिरने लगती हैं और धीरे-धीरे प्लांट पिला हो कर खराब हो जाता है इसलिए z plant में पानी तभी डालें जब मिट्टी अच्छे से सुख जाएं.
Fertilizers For Jade Plant
आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे दो खाद के बारे मे जानेंगे जो बहुत ही आसानी से घर में मिल जाता है और इसे डालने से जेड प्लांट जंगल जैसा हरा- घना हो जाता है.
1.चाय की पत्ती (Tea leaves)
चाय की पत्ती अगर आप फ्रेश ले रहे हैं तो छोटे प्लांट में आधा चम्मच और बड़े प्लांट में एक चम्मच डाल सकते हैं.
डायरेक्टर चाय की पत्ती डालने से मिट्टी काफी ज्यादा बर्बरी हो जाती हैं और z plant को बर्बरी मिट्टी काफी पसंद होती हैं जिससे इसकी ग्रोथ अच्छी होती हैं. साथ ही में चाय की पत्ती में नाइट्रोजन की मात्रा होती हैं जो पौधें की ग्रोथ में मदद करता हैं जिससे पौधा घना होता है.
इसके अलावा आप इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती भी डाल सकते हैं इसके लिए छोटे प्लांट में दो चम्मच और बड़े प्लांट में चार चम्मच इस्तेमाल करना होगा क्योंकि एक बार इस्तेमाल करने के वजह से इसमें नाइट्रोजन लेवल कम हो गया रहता है.
2. कॉफी पाउडर (coffee powder)
कॉफी पाउडर का जादू भी z plant पर देखने को मिलता है क्योंकि यह पौधें के ग्रोथ में काफी मदद करता हैं. इसमें बहुत सारे ज़रूरी तत्व होते हैं जो प्लांट के लिए जरूरी होते हैं.
इसे भी आप एक छोटे प्लांट में आधा चम्मच में और बड़े प्लांट में एक चम्मच डाल सकते हैं. इसके अलावा इसे आप एक ग्लास पानी में एक
ये भी पढ़ें: गोबर के उपलों से बनाएं पौधों के लिए शक्तिशाली खाद; 100% नेचुरल लिक्विड फर्टिलाइजर