Gardening Tips: फूलों की होगी बौछार, गुड़हल प्लांट में डालें इस फल का छिलका!

बहुत सारे लोग गार्डनिंग के शौकिन होते हैं जो लोग अपने घरों में अलग-अलग तरह के रंग-बिरंगे और खूबसूरत फूलों वाले पौधों को लगाते हैं जो फूल अपने खूबसूरती से गार्डन को तो सजाते ही हैं तथा साथ में वातावरण को शुद्ध भी करते हैं.
उन्हीं फूलों में से एक फूल गुड़हल का भी हैं जो सभी के बाग में लगा रहता हैं क्योंकि इसे लगाना काफी आसान होता है तथा यह फूलों की बौछार कर देता है जिससे तोड़ते-तोड़ते लोग थकते नहीं हैं लेकिन बहुत से लोगों का यह भी कहना होता है कि मेरे गुड़हल प्लांट पर फूल ही नहीं खिल रहे हैं।
तो आखिर ऐसा क्यों होता है, यह जानना और समझना जरूरी हो जाता है तो आइये आज इस लेख में जानते हैं कि ऐसा क्यों होता हैं, साथ में यह भी जानेंगे की गुड़हल प्लांट से फूल लेने के लिए बेस्ट चीज क्या हो सकता है.
प्लांट के लिए स्पेशल केयर टिप्स
किसी भी पौधें को नर्सरी से खरीद कर लाकर लगाना जितना आसान होता है उसका देखभाल करना उतना ही मुश्किल होता हैं. किसी भी पौधें के अच्छी ग्रोथ के लिए खाद, पानी और सूर्य के प्रकाश की जरूरत होती हैं।
लेकिन कभी-कभी इन चीजों के मिलते हुए भी प्लांट सुख जाते हैं इसलिए सबसे पहले किसी भी गार्डनर के लिए इस बात को समझना जरूरी होता है कि सभी पौधें को अलग-अलग देखभाल की जरूरत होती हैं.
किसी पौधें को अत्यधिक धूप पसंद होता है तो किसी पौधें को हल्की धूप चाहिए होता है, वही कोई-कोई पौधा ऐसा भी है जो बिना धूप का भी चलता है इसी तरह किसी प्लांट को कम पानी संद होता है तो किसी किसी प्लांट डेली ही पानी देना होता है. इतना ही नहीं सभी पौधों को मौसम के हिसाब से कई अलग-अलग जरूरत होती हैं जिस पर ध्यान देना जरूरी होता है.
इन सारी बातों का ध्यान रख कर ही एक प्लांट को स्वस्थ रखा जा सकता है.
गुड़हल प्लांट केयर टिप्स
गुड़हल प्लांट के लिए गर्मी का महीना बहुत ही अच्छा माना जात है क्योंकि यह एक सन लविंग प्लांट है. गर्मी के मौसम में यह फूलों की बौछार कर देता हैं.
गर्मी के दिनों में भी अगर आपके बगीचा में लगे गुड़हल के पौधे पर फूल नहीं खिल रहे हैं तो इस फल के छलके का इस्तेमाल करें जिसके इस्तेमाल से पौधें पर फूलों की बौछार होने लगेगी.
नींबू के छिलकों का इस्तेमाल (Use of lemon peels)
नींबू के छिलकों में कई तरह के जरूरी पोषक तत्व होते हैं जैसे विटामिन सी, पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम इत्यादि जो पौधों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, इसका इस्तेमाल पौधें पर दो तरीके से कर सकते हैं.
पहला तरीका-
सबसे पहले दो से तीन नींबू के छिलकों को इकठ्ठा कर लें.
उसके बाद, एक कटोरी में पानी लें और उसमें छिलकों को डाल कर रात भर के लिए छोड़ दें.
सुबह उठकर छिलकों को साइड कर दें और नींबू वाले पानी में सादा पानी मिलाकर पौधें में इस्तेमाल कर सकते हैं.
दूसरा तरीका-
नींबू के छिलकों को इकठ्ठा करके धूप में अच्छी तरह सूखा लें.
सुखाने के बाद उसका पाउडर तैयार कर लें और पौधें में हर हफ्ते में एक चम्मच इस्तेमाल करें, इससे पौधा स्वस्थ रहेगा और भर-भर कर फूल देगा.
ये भी पढ़ें: Gardening Tips: घर पर लगाए गुलाब जैसे दिखने वाले 5 फूल, देखकर कोई भी खा जाएगा धोखा