मोगरा का पौंधा फूलों एवं कलियों से भर जाएगा एकबार जरूर डाले, ये खाद

अगर आप भी फूलों के शौक़ीन हैं तो आपके गार्डन में भी मोगरा का पौधा जरुर होगा। मोगरा एक बहुत ही खुबसूरत फूल हैं, यह जितना देखने में खुबसूरत होता हैं। उससे कई ज्यादा अच्छी इसकी सुगंध होती हैं।
मोगरा के फूल गर्मियों के सीजन में खिलते हैं। लेकिन कई लोगों की शिकायत रहती हैं कि उनका मोगरा का पौधा खराब हो गया हैं। उसमें बिलकुल भी फूल नही आ रहे हैं या फिर पत्ते पीले गए हैं।
अगर आपके मोगरे के पौधें में भी यही समस्याएं हो रही हैं तो आपको उसमें सही खाद और उसकी सही केयर करने की जरुरत हैं। मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स और फर्टिलाइजर के बारें में बताऊँगी जिसे डालने के बाद मोगरा में फूल भी आयेंगे और पौधा भी हेल्दी भी हो जायेगा।
ये भी पढ़ें गमलें में उगाए ये 8 शानदार फलों के पेड़ और लें ढेर सारे फल
होममेड फर्टिलाइजर बनाने का तरीका
इस फर्टिलाइजर को बनाने के लिए आपको चाहिए यूज किये हुए नीबू के छिलके। सबसे पहलें नीबू के छिलकों को पतला – पतला काट लें उसके बाद इन्हें एक लीटर की पानी के बोतल के अन्दर डालें और ढक्कन लगाकर इसे 48 घंटे के लिए किसी छाया वाली जगह पर रख दें। उसके बाद इसे अच्छे से छान लें।
अब आपका होममेड फर्टिलाइजर तैयार हैं। इस फर्टिलाइजर में इतना ही पानी मिलाकर इसे पौधें की जड़ों में आवश्यकतानुसार डाल दें। इस फर्टिलाइजर को डालने के बाद आपका पौधा बहुत जल्दी ग्रो करेगा और उसमें कलियाँ बनने लगेंगी जिससे पौधें में खूब फ्लावरिंग भी होगी। इस फर्टिलाइजर को आप 15 दिन में एक बार पौधें में डाल सकते हैं।
इस तरह करें मोगरे के पौधें की केयर
- मोगरे के पौधें को 22 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली जगह पर ही रखें नहीं तो पौंधा सूख जायेगा।
- गर्मियों में इस पौधें को सुबह और शाम दोनों टाइम पानी दें ताकि पौधा हरा – भरा बना रहे। लेकिन कभी भी पौधें को दिन में पानी न दें नही तो ये पानी पौधें के लिए जहर साबित हो सकता हैं।
- मोगरे के पौधें में जो फूल सूख गये हो या मुरझा गये हो इन्हें कैची से काट कर फैक दें। इससे पौधा नई – नई ब्रांचेस बनता हैं और खूब फूल आते हैं।
- इस पौधे की आपको महीने में एक बार गुड़ाई जरुर करें। गुड़ाई करने के बाद इसमें कोई भी खाद जैसे बर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद डाल दें। इसके अलावा आप इसमें 2 चम्मच फ्रेश चायपत्ती भी डाल सकते हैं। चायपत्ती को आप महीने में एक बार पौधें की मिटटी में मिला सकते हैं।
- इस तरह से आपके मोगरे के पौधें में भर भरकर फूल आयेंगे और पौधें की ग्रोथ भी बहुत अच्छी होगी।
ये भी पढ़ें
- गर्मियों में तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए घर पर बनाएं ठंडी खाद, इस तरह से करें इस्तेमाल
- मार्च में डालें यह सबसे जरूरी खाद, फलों से लद जाएंगे नींबू के पेड़
- Gardening Tips: खरीदकर, चोरी करके या मांगकर? जानिए मनी प्लांट लगाने का सही तरीका क्या है!
One Comment