मिर्च के पौधे पर ढेर सारी मिर्च उगाने का सीक्रेट तरीका! इस फ्री की चीज से होंगा कमाल

यदि आपके टेरेस गार्डन में लगी मिर्च के पौधे में भरपूर मात्रा में मिर्च नहीं निकल रही हैं तो आज के इस पोस्ट में आपको एक ऐसी जादुई खाद के बारें में बताउंगी जिससे आप अपने गार्डन में आर्गेनिक मिर्ची भर भर के प्राप्त कर सकते हैं।
यह एक फ्री का फर्टिलाइजर है, जो पौधे की ग्रोथ को तेज करता है और पैदावार को कई गुना बढ़ा सकता है।
12 इंच का गमले का करें इस्तेमाल
सबसे पहले अगर आपके पास ज्यादा जगह नहीं है तो आप सिर्फ 12 इंच के गमले में भी मिर्च का पौधा लगा सकते हैं। सही देखभाल और सही पोषण देने से आप अपनी पूरी फैमिली की जरूरत के अनुसार मिर्चें प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- Gardening Tips: घर पर लगाए गुलाब जैसे दिखने वाले 5 फूल, देखकर कोई भी खा जाएगा धोखा
- तुलसी का पौधा नहीं बढ़ रहा? इस 1₹ के फ़र्टिलाइज़र से बरगद की तरह होगा घना और हरा-भरा!
कौन सा मिर्च का पौधा लगाए
मिर्च के पौधे के लिए सही वैरायटी का चुनाव बेहद जरूरी है। अगर आपके पास कोई पुरानी मिर्च बची हुई है, तो आप उसकी बीज से भी पौधा तैयार कर सकते हैं, लेकिन हाइब्रिड वैरायटी का चयन करने से ज्यादा मिर्चें मिल सकती हैं।
मिर्ची के पौधे को बीज से उगाने के लिए सबसे पहले नर्सरी ट्रे में पौध तैयार करनी चाहिए। जब पौधे 4-5 इंच के हो जाएं, तब उन्हें गमले में ट्रांसप्लांट करना बेहतर रहता है।
सही सॉइल मिक्स का चुनाव
मिर्च के पौधे को अच्छी ग्रोथ देने के लिए सही मिट्टी तैयार करना जरूरी है। इसके लिए 30% वर्मी कम्पोस्ट, 30% कोकोपीट, थोड़ी सी नीम खली और रेतीली मिट्टी का मिश्रण सबसे बेहतर होता है। यह सॉइल मिक्स हल्का रहता है, जिससे पानी का ड्रेनेज सही बना रहता है और पौधे की जड़ें जल्दी सड़ती नहीं हैं। अगर आप छत पर गार्डनिंग कर रहे हैं, तो हल्की मिट्टी का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा।
ट्रांसप्लांट करने के बाद पौधे की देखभाल
मिर्च के छोटे पौधे को सीधा गमले में लगाने से बचना चाहिए। पहले नर्सरी ट्रे में पौध तैयार करें और फिर ट्रांसप्लांट करें। पौधे को लगाने के बाद तुरंत पानी दें और उसे ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त धूप मिलती हो। ट्रांसप्लांट के बाद 4-5 दिनों में जब पौधा सेट हो जाए, तो उसे नियमित रूप से पानी और पोषण देना शुरू करें।
मिर्च के पौधे को घना और हरा-भरा बनाने का तरीका
अगर आप चाहते हैं कि आपका मिर्च का पौधा ज्यादा शाखाएं बनाए और घना हो, तो इसे बंजी कटिंग तकनीक से ट्रिम करें। पौधे के मुख्य तने को ऊपर से हल्का सा काटने से साइड ब्रांचेस तेजी से निकलती हैं।
इससे पौधे पर ज्यादा फूल और फल लगते हैं। हर 15-20 दिन के अंतराल पर 2G, 3G और 4G कटिंग करने से पौधा घना हो जाता है और मिर्च की पैदावार बढ़ जाती है।
पौधे में डाले यह फ्री का फ़र्टिलाइज़र
मिर्च के पौधे के लिए सबसे जरूरी और मुफ्त में मिलने वाला फर्टिलाइजर वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद होती है। इसे हर 15-20 दिनों में पौधे की मिट्टी में मिलाने से मिट्टी में जरूरी पोषक तत्व बने रहते हैं और पौधा तेजी से बढ़ता है।
इसके अलावा, मिर्च के पौधे पर हल्दी और छाछ का इस्तेमाल करने से फंगल इन्फेक्शन नहीं होता और पौधे की जड़ों को मजबूती मिलती है।
मिर्च के पौधे को बीमारियों से कैसे बचाएं?
कई बार मिर्च के पौधे की पत्तियां मुड़ने लगती हैं, नई ग्रोथ रुक जाती है और पौधा धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है। इसका सबसे बड़ा कारण ओवरवॉटरिंग होता है। मिर्च के पौधे को बहुत ज्यादा पानी पसंद नहीं होता, इसलिए इसे जरूरत के हिसाब से ही पानी दें। अगर पौधा खराब होने लगे, तो मिट्टी में हल्दी पाउडर और छाछ डालें, जिससे फंगस और बैक्टीरिया का असर खत्म हो जाएगा।
मिर्च के पौधे से लगातार फल कैसे प्राप्त करें?
अगर एक बार मिर्च का पौधा फल देना बंद कर दे तो हर कटाई के बाद पौधे को अच्छी तरह से खाद दें और उसकी शाखाओं को हल्का ट्रिम करें।
इससे पौधा फिर से नई शाखाएं बनाएगा और मिर्चें लगनी शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा, समय-समय पर जैविक स्प्रे का इस्तेमाल करें, जिससे पौधे की इम्यूनिटी बनी रहे और पैदावार लगातार बढ़ती रहे।
अगर आप इन सभी तरीकों को अपनाते हैं, तो आपके टेरेस गार्डन में लगे एक ही मिर्च के पौधे पर ढेर सारी मिर्चें आएंगी। इस तरह बिना केमिकल के, घर पर ही ऑर्गेनिक मिर्च ऊगा सकते हैं।
One Comment