Gardening tips: मात्र 5 दिन में धनिया उगाने का जादुई तरीका

सब्जी के अंदर धनिया डालने से न सिर्फ देखने में बेहतर लगता हैं बल्कि यह खाने का स्वाद भी बढ़ा देता हैं। अब ऐसे में लोगों को बाजार से सब्जी के साथ हर बार धनिया भी खरीदकर लाना पड़ता हैं। क्या आप जानते हैं अगर आप एक बार अपने घर में धनिया उगाते हैं तो फिर आपको बार – बार धनिया खरीदने की जरुरत नही पड़ती हैं।
गार्डनिंग का शौक रखने वाले कई लोग अपने गार्डन में तरह – तरह के फल – फूल और सब्जी के पौधें लगाते हैं। साथ ही इन्हें हरा – भरा रखने और ग्रो करने के लिए इनकी देखभाल भी करते हैं। आज हम आपको बताएँगे कैसे आप सिर्फ 5 दिनों में घर में धनिया ग्रो कर सकते हैं।धनिया सिर्फ खाने में स्वाद ही नही बढ़ाता हैं बल्कि घर के गार्डन में ताजगी और हरयाली भी देता हैं।
कई लोगों की शिकायत रहती हैं कि धनिया अंकुरित नही होता हैं। उसके बीच ख़राब हो जाते हैं। अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ा है तो आज हम आपको कुछ इसे टिप्स और ट्रिक्स बताएँगे जिनसे आप सिर्फ 5 दिन में आसानी से धनिया उगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें गर्मियों में तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए घर पर बनाएं ठंडी खाद, इस तरह से करें इस्तेमाल
धनिया उगाने का तरीका
अगर आप धनिया अपने गार्डन या बालकनी, छत या फिर किचन में ग्रो कर रहे हैं तो सबसे पहले किसी भी सीड शॉप से धनिया के बीज लें और इन्हें एक दिन पूरा धूप में सुखाये। इसके बाद धनिये के बीजों को हाथों से या बेलन की मदद से इसे दो टुकडें कर लें। इसके बाद इसे पूरी राती पानी में भिगोकर रख दें।
अब धनिया लगाने के लिए मिट्टी तैयार करें। इसके लिए आप कोई भी नार्मल गार्डन सॉइल लें और उसमें बर्मी कम्पोस्ट या गोबर खाद डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद मिटटी को किसी गमलें, टप या फिर डलिया में भर लें। उसके ऊपर से पानी में भिगाए हुए धनिये को डालें और ऊपर से थोड़ी सी सूखी मिटटी की एक पतली लेयर बिछा दें। इसके बाद इसमें पानी का अच्छे से स्प्रे करें और इसे फुल सनलाइट में रख दें।
इस बात का विशेष ध्यान रखें आप जिस भी चीज में धनिया लगाये उसकी गहराई 4 से ६ इंच जरुर होनी चाहिए और उसके नीचें ड्रेनेच होल जरुर होने चाहिए।
आपको धनिये में पानी स्प्रे तभी करना हैं जब गमलें की मिटटी सूखी हो। अगर आप ओवर वाटरिंग करेंगे तो आपके धनिये की बीज सड़ जायेंगे। इस तरह से आप सिर्फ 5 दिनों में अपने घर पर धनिया उगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- एक बार लगाने पर कभी भी खत्म न होने वाले 5 परमानेंट प्लांट्स
- भीषण गर्मी में भी लगातार फूल देने वाले 5 पौधे, रंग-बिरंगा बना रहेगा आपका बगीचा
- फूलों से भर जाएगा मधुकामिनी का पौधा, बस जड़ में डालें ये खास तरह का लिक्विड
One Comment