How To Grow Lemon: इस तरह से गमले में लगाए नींबू का पौधा, फॉलो करें 4 जबरदस्त टिप्स

अगर आपके गार्डन में भी नींबू का पौंधा हैं और उसमें फल कम आ रहा हैं या बिलकुल भी नही आ रहा हैं तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिन्हें आप करते हैं तो आपके नींबू के पेड़ में पत्तों से ज्यादा फल आएगा।
गर्मियाँ शुरू होते ही नींबू का भी खूब इस्तेमाल होता हैं और नींबू की डिमांड बढ़ जाने की वजह से या तो बाजार में नींबू मिलते ही नहीं हैं या फिर उनके दाम काफी बढ़ जाते हैं। अगर आपके पास भी नींबू का पौधा हैं और उसमें फल नही आता हैं या कम आता हैं तो आज हम आपको बताएँगे, किस तरह से आप पौधे की देखभाल कर सकते हैं। जिससे उसमें भर – भर के नींबू आयेंगे।
Growing Vegetables At Home : मई में गमले में उगाये ये 5 सब्जियाँ!
1. गमलें में नींबू का पौधा लगाने का तरीका
नींबू को लगाने के लिए सबसे पहले किसी भी नर्सरी से नींबू का पौंधा ले लें। पौंधा लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको ग्राफ्टेड प्लांट या फिर एयर लेयरिंग वाला ही प्लांट लेना हैं। आप बीज वाला पौंधा बिलकुल भी न लें क्योंकि ये पौधें उग तो जाते हैं। लेकिन इनमें फल नही आता हैं या बहुत कम आता हैं।
इस पौधें को लगाने के लिए आपको 50 % मिटटी और 30 % खाद, 20 % बालू लेना हैं। इसे आपको सिर्फ सीमेंट के गमलें में ही लगाना हैं जो कि 18 इंच से छोटा नही होना चाहिए। वैसे तो आप इसे प्लास्टिक के गमले में भी लगा सकते हैं लेकिन सीमेंट का गमला इसके लिए सबसे बेस्ट हैं। पौधे को लगाने के बाद इसे 6 से 7 घंटे की फुल सनलाइट में जरूर रखें।
पौधें को गमलें में लगाने के बाद 15 से 20 दिनों तक इसमें कोई भी फर्टिलाइज़र का इस्तेमाल ना करें। आप सिर्फ पौधें को आवश्यकता के अनुसार पानी दे। 20 दिनों के बाद आप एक बार पौधें की हलकी सी गुड़ाई जरुर करें।
2. कौन से फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल
आपको इसमें सिर्फ दो बार ही फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना हैं एक तो फ्लावरिंग के समय और दूसरा जब फूलों से नींबू के दाने बनने लगते हैं। आप सिर्फ 2 ही फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें। एक हैं सरसों की खली का पानी और दूसरा गोबर के उपलों का पानी। इसके अलावा किसी भी मार्किट फर्टिलाइजर का इस्तेमाल न करें।
आप इस पौधें में सिर्फ वर्मी कोम्पोस्ट या फिर कीचन कम्पोस्ट का ही इस्तेमाल करें। 18 इंच के गमले में आप 250 ग्राम तक कंपोस्ट डाल सकते हैं। इसे डालने से पहले मिटटी की हल्की से गुड़ाई जरूर कर लें।
3. पौधें को पानी कितना देना चाहिए
वैसे तो नीबू के पौधें को पानी की कम ही जरुरत होती हैं। लेकिन जब पौधे पर फ्लावरिंग होती हैं उस समय इसे नियमित रूप से पानी अवश्य दें। जब भी आपको लगे गमलें की मिटटी सूख गयी आप पानी जरूर डालें।
अगर गमलें में पहलें से ही नमी हैं तो बहुत ज्यादा पानी नही डालें इससे फ्लावरिंग झड़ सकती हैं या पौधें के जड़ों में फंगस लग सकते हैं। फ्लावरिंग के समय आप सरसों की खली का पानी पौधें को दे सकते है।
4. नीबू के पौधें पर बीमारी लग जाए तो उसको कैसे खत्म करें
वैसे तो इस पौधें पर ज्यादा बीमारियाँ लगती नही हैं। अगर आप पौधें में ज्यादा पानी डाल देते हैं तो उससे फंगस लगने की संभावना रहती हैं। ऐसे में आप नीम की सूखी पत्तिओं को गमलें की मिटटी में मिला सकते हैं या फिर बाजार से कोई अच्छा आर्गेनिक फंगीसाइड लेकर उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इस तरह से आप अपने नींबू के पौधें में ढेर सारे नीबूं ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- मिर्च के पौधे पर ढेर सारी मिर्च उगाने का सीक्रेट तरीका! इस फ्री की चीज से होंगा कमाल
- छोटे से पौधे में लगेंगे ढेर सारे फल, घर के गमले में आसानी उगाए आँवला
- इस तरह से गमलें में उगाए स्ट्रॉबेरी का पौधा; फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
One Comment