गुलाब ही नहीं दोस्तों…अपने बगीचे में इन फूलों वाले पौधों को भी लगाएं महक उठेगा आपका बगीचा

गुलाब अपनी खूबसूरती और मनमोहक सुगंध के कारण ही तो फूलों का राजा है और इसके बिना तो हर बगीचा ही अधूरा सा लगता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब के अलावे भी बहुत से ऐसे फूल हैं जिसको लगाने से बाग की खूबसूरती तो बढ़ती ही हैं साथ मे बगीचा और उसके आसपास का वातावरण भी महक उठता है.

तो चलिए आज के इस लेख में उन सभी खुशबूदार फूलों के बारे मे जानते हैं जो गुलाब से कम नहीं हैं –

ये भी पढ़ें: तुलसी का पौधा नहीं बढ़ रहा? इस 1₹ के फ़र्टिलाइज़र से बरगद की तरह होगा घना और हरा-भरा!

चमेली (Jasmine)

जब बात फूलों की खूबसूरती और खुशबू की हो रहीं हो तो चमेली का नाम आना ही आना हैं. चमेली के सफेद रंग के छोटे छोटे प्यारे फूल होते हैं जो देखने में बहुत ही सुंदर होते हैं और इनकी खुशबू काफी मनमोहक करती हैं. इस फूल की खुशबू से पूरा बाग महक उठता है. अगर आप खुशबू वाले फूल को अपने गार्डन में लगाना चाहते हैं तो चमेली जरूर ही लगाएं.

पारिजात (parijat)

पारिजात अगस्त से लेकर नवंबर तक फूल देने वाला पौधा हैं इसके फूल रात में खिलते हैं और सुबह मुरझा कर गिर जाते हैं लेकिन इसकी खूशबू घंटों-घंटों तक बगीचों और आस-पास के क्षेत्रों में फैले रहती हैं. इस प्लांट को आप अपने आँगन में किसी ग्रो बैग या ग़मलें में लगा सकते हैं.

जूही (Juhi Flower)

जूही का फूल बरसात के दिनों में खिलने वाला फूलों का पौधा हैं इसे आप अपने गार्डन में खुशबू के लिए जरूर ही लगाएं. इसके फूल सफेद रंग के छोटे-छोटे होते हैं जो बहुत ही प्यारे लगते हैं और बगीचे की खूबसूरती को बढ़ाते हैं.

चंपा (Champa)

यह 5 पंखुड़ी वाला फूल हैं जो बहुत ही सुंदर और आकर्षक होता हैं. यह एक सन लविंग plant हैं जो गर्मियों में फूल देता है और इसके वैरायटी में कोई-कोई ऐसा भी पौधा होता है जिस पर सालों भर फूल लगा रहता है.

अगर आप गुलाब के अलावा अपने बगीचों में खुशबूदार पौधों को लगाने की सोच रहे हैं तो चमेली (Jasmine), चंपा (Champa), पारिजात (parijat) और जूही (Juhi) जरूर ही लगाएं.

ये भी पढ़ें: मिर्च के पौधे पर ढेर सारी मिर्च उगाने का सीक्रेट तरीका! इस फ्री की चीज से होंगा कमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *