फूलों से लद जाएगा नींबू का पौधा! बस मार्च के महीने में डालें ये पावरफुल खाद

यदि आपके गार्डन में निम्बू का पौध लगा हैं और पौधे के फूल आते ही गिर जा रहे हैं तो कही न कही आप कुछ गलती कर रहे हैं। मार्च का महीना ऐसा महीना होता हैं जब गर्मी की शुरुआत होने लगती है और इस महीने में पौधे पर ध्यान देना बहुत जरुरी होता हैं।

सही धूप, पानी और खास खाद का कॉम्बिनेशन आपके पौधे को लहलहा सकता है और हर फूल को एक हेल्दी नींबू में बदल सकता है। तो आज की पोस्ट में आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बताने वाली हूँ जिससे आपके भी नीम्बू का पौधा खिल खिला उठेगा।

नींबू के पौधे को सही धूप देना है ज़रूरी

नींबू का पौधा तभी अच्छे से फल देगा जब उसे रोज़ाना 5-6 घंटे की सीधी धूप मिलेगी। अगर आपके पौधे में सिर्फ पत्ते आ रहे हैं और फूल नहीं बन रहे, तो इसकी वजह धूप की कमी हो सकती है।

जिन पौधों को अच्छी धूप मिलती है, उनमें ज़्यादा फूल बनते हैं और वे आसानी से फल में बदलते हैं।

सही तरीके से पानी देना

नींबू के पौधे को जरूरत से ज़्यादा पानी देने से उसका फूल गिर सकता है। खासकर जब पौधे में फूल आ रहे हों, तो ज़रूरत से ज़्यादा पानी देने से वे फल में नहीं बदल पाते।

हमेशा ध्यान रखें कि पानी देने के बाद मिट्टी को हल्का सूखने दें और फिर ही दोबारा पानी डालें। अगर आप रोज़ाना पानी डालते रहेंगे, तो पौधा फूलों को गिरा देगा।

फूलों को फल में बदलने के लिए परफेक्ट खाद

नींबू के पौधे को सही पोषण न मिले तो भी फूल गिर सकते हैं। महीने में सिर्फ एक बार एक खास खाद का कॉम्बिनेशन डालने से पौधा हेल्दी रहेगा और फूल पक्के तौर पर फल में बदलेंगे। इसके लिए आप वर्मी कम्पोस्ट, बोन मील, सरसों की खली ,ऑर्गेनिक पोटैशियम जैसी खाद का इस्तेमाल करें।

सही समय पर प्रूनिंग करें

अगर आपके नींबू के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो उसकी टहनियों की हल्की प्रूनिंग करें। इससे नई शाखाएं निकलेंगी और फूलों की संख्या बढ़ जाएगी। मार्च का महीना प्रूनिंग के लिए सबसे अच्छा समय होता है।

कीटों से पौधे को बचाना बहुत ज़रूरी

नींबू के पौधों पर कैटरपिलर और मिलीबग जैसे कीटों का अटैक बहुत जल्दी होता है। अगर ये कीट पौधे की पत्तियों का रस चूसेंगे, तो फूल गिर जाएंगे इसके लिए आप नीम ऑयल का स्प्रे करें। पौधे को बार-बार जगह न बदलें।

इस तरीके से 10 दिन में दिखेगा असर!

अगर आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को अपनाते हैं, तो सिर्फ 10 से 15 दिनों में आपको अपने पौधे में नए फूल और छोटे-छोटे नींबू बनते हुए दिखेंगे। सही खाद, पानी और धूप का ध्यान रखकर आप अपने नींबू के पौधे से कई गुना ज़्यादा फल पा सकते हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *