फ्री में बनाएं सुपर फर्टाइल खाद! बस किचन और गार्डन वेस्ट से उगाएं हरी-भरी सब्जियां!

घर के गार्डन में आर्गेनिक सब्जियां लगाने के लिए हमे आर्गेनिक खाद की जरुरत होती हैं लेकिन मार्किट में मिलने वाली खादों में आजकल केमिकल का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमारे पेड़ पौधे में उतनी ग्रोथ भी नहीं मिलती हैं और हमे आर्गेनिक सब्जियां प्राप्त नहीं होती हैं।

इसलिए आज की इस पोस्ट में आपको एक ऐसी आर्गेनिक खाद के बारे में बताने वाली जिसके लिए आपको एक पैसे भी खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

मैं जिस खाद की बात कर रही हूँ वह खाद किचन वेस्ट, गार्डन वेस्ट और सूखे पत्तों से घर पर ही जबरदस्त तैयार की जा सकती है। खास बात यह है कि इसमें कोई बदबू नहीं आती और ना ही इसमें कीड़े लगते हैं।

ये भी पढ़ें 

खाद बनाने की आसान विधि

सबसे पहले आपको किसी गमले, क्यारी या ग्रो बैग में हल्की मिट्टी की एक पतली परत बिछा लेना हैं। इसके बाद सबसे पहले सूखे पत्तों और घास की एक लेयर बनाएं, फिर किचन वेस्ट, कागज और कार्डबोर्ड डालें।

उसके बाद आपको ऊपर से थोड़ी मिट्टी डालें ताकि खाद जल्दी तैयार हो। साथ ही इसमें  गोबर और नीम पाउडर मिलाएं, यह खाद को ज्यादा पोषक और फंगल फ्री बनाता है।

इसमें आपको पानी भी अच्छी मात्रा में देना हैं  ताकि खाद जल्दी बने और सभी परतें अच्छे से गल जाएं। लगभग तीन से चार महीने इंतजार करने के बाद यह खाद धीरे-धीरे मिट्टी में बदल जाएगी और पौधों को बेहतरीन पोषण देगी।

खाद तैयार होते ही इसका रंग काला और टेक्सचर भुरभुरा होगा और इसमें से किसी भी तरह की बदबू नहीं आएगी। खाद में कोई कीड़े या मक्खियां नहीं होंगी।

सब्जियों के लिए परफेक्ट खाद

अगर आप टमाटर, मिर्च, धनिया, बैंगन जैसी सब्जियां उगाना चाहते हैं तो यह खाद सबसे बेस्ट है। इसे पौधों के चारों तरफ डालें और हल्की मिट्टी से ढक दें। इससे पौधे हरे-भरे और ताकतवर बनेंगे।

इस तरह आप बिना किसी खर्चे की ही घर में ही खाद बना कर तैयार कर सकते हैं।