भीषण गर्मी में भी लगातार फूल देने वाले 5 पौधे, रंग-बिरंगा बना रहेगा आपका बगीचा

Summer Flowering Plants: गर्मी का मौसम आते ही जहां एक ओर पारा चढ़ता है, वहीं दूसरी ओर बगीचों की रौनक भी कम होने लगती है। तापमान के बढ़ते ही कई पौधे मुरझा जाते हैं और फूलों की बहार रुक जाती है। ऐसे में गार्डन सुना-सुना और बेजान लगने लगता है।

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि गर्मी के मौसम में भी आपका गार्डन रंग-बिरंगे फूलों से खिला रहे और ताजगी से भरपूर दिखे, तो आपको कुछ ऐसे पौधों को अपनाना होगा जो गर्मियों में भी शानदार फ्लॉवरिंग करें।

इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं पांच ऐसे खूबसूरत फूलों वाले पौधों के बारे में, जो गर्मी में भी न सिर्फ जीवंत रहते हैं बल्कि आपके गार्डन को सजाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़ें: फूलों से भर जाएगा मधुकामिनी का पौधा, बस जड़ में डालें ये खास तरह का लिक्विड

1) बोगनविलिया (Bougainvillea)

बोगनविलिया एक ऐसा पौधा है जो जितनी अधिक धूप में रहेगा, उतना ही ज्यादा फूल देगा। यह पौधा तेज धूप और गर्मी से घबराता नहीं, बल्कि उसमें और भी अधिक निखरता है।

इसकी खासियत यह है कि यह कई रंगों में मिलता है – गुलाबी, बैंगनी, सफेद, नारंगी आदि। इसे आप दीवारों पर चढ़ाकर या झाड़ी की तरह आकार देकर सजा सकते हैं। इसे कटिंग से लगाना बेहद आसान होता है और थोड़ी देखभाल के साथ यह पूरे गर्मी के मौसम में आपके गार्डन की शोभा बढ़ा सकता है।

2) इक्जोरा (Ixora)

इक्जोरा एक झाड़ीनुमा पौधा है जो गर्मियों में गुच्छों में रंग-बिरंगे फूल देता है। इसके फूल लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी जैसे रंगों में आते हैं, जो किसी भी गार्डन को जीवंत बना देते हैं।

यह पौधा सजावटी बगीचों और बॉर्डर प्लांटिंग के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसकी देखभाल करना भी आसान है और यह मध्यम देखरेख में भी अच्छी फ्लॉवरिंग करता है। इसके फूल न सिर्फ देखने में सुंदर होते हैं, बल्कि तितलियों और मधुमक्खियों को भी आकर्षित करते हैं।

3) अलामांडा (Allamanda)

अलामांडा एक बेलनुमा पौधा है, जिसमें गर्मियों में बड़े और चमकीले पीले फूल खिलते हैं। कुछ किस्मों में नारंगी और बैंगनी रंग के फूल भी देखने को मिलते हैं। यह पौधा धूप में बेहद अच्छा प्रदर्शन करता है और गर्मियों के महीनों में इसकी सुंदरता देखते ही बनती है।

इसे आप अपने गार्डन की बाउंड्री पर चढ़ा सकते हैं या बड़े गमले में भी उगा सकते हैं। यह गार्डन को ट्रॉपिकल टच देने के लिए एक शानदार विकल्प है।

4) अडेनियम (Adenium / Desert Rose)

अडेनियम को डेजर्ट रोज भी कहा जाता है, क्योंकि यह शुष्क और गर्म मौसम में भी खूब फूल देता है। यह पौधा मोटे तने वाला होता है और इसकी पत्तियाँ भी आकर्षक होती हैं।

यह कई रंगों में उपलब्ध होता है जैसे गुलाबी, लाल, सफेद आदि। इसका लुक बहुत स्टाइलिश होता है और आप इसे बोनसाई की तरह भी ट्रिम कर सकते हैं। इसकी देखभाल भी बेहद आसान है – इसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, लेकिन धूप भरपूर चाहिए।

5) गुड़हल (Hibiscus)

गुड़हल भारतीय बगीचों में बहुत आम है, लेकिन इसकी खूबसूरती और उपयोगिता इसे खास बनाती है। यह पौधा गर्मी में भी बहुत अच्छे से फूलता है और कई रंगों में उपलब्ध होता है – लाल, पीला, सफेद, नारंगी आदि।

यह सिर्फ सजावटी ही नहीं बल्कि आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर है। गुड़हल को नियमित पानी और जैविक खाद देने से यह गर्मी के मौसम में भी लगातार फूल देता रहता है।

गर्मियों में जब अधिकतर पौधे मुरझा जाते हैं, तब ये फूलों वाले पौधे आपके गार्डन को जीवन और रंगों से भर देते हैं। इन पौधों की सबसे खास बात यह है कि इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और ये चिलचिलाती धूप में भी आसानी से फलते-फूलते हैं।

तो इस बार गर्मी की शुरुआत से पहले ही अपने गार्डन को इन खास पौधों से सजा लीजिए और पूरे मौसम रंग-बिरंगे फूलों के साथ एक खुशनुमा माहौल का आनंद लीजिए।

ये भी पढ़ें: Summer Plants: गर्मियों में घर में लगाएं ये 6 शानदार पौधे, बढ़ जाएगी घर की खूबसूरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *