चंपा के पौधे बस कर दीजिए ये काम; पौधे में आएँगे भर-भर कर फूल

आजकल लोग घर को सजाने के लिए फूलो का इस्तेमाल करते हैं। फूलो से घर बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगता हैं। इसके अलावा पौधे लगाने से घर में अच्छा वातावरण बना रहता हैं। वैसे तो सभी पौधे बहुत ही सुंदर होते हैं, लेकिन आज हम आपको चंपा के पौधे के बार में जानकारी देंगे।
यह फूल बहुत ही सुंदर होता हैं, जो गर्मियों में खास तौर पर गार्डन में लगाया जाता हैं। अक्सर लोगो को यह समस्या रहती हैं, की उनके पौधे में ज्यादा फूल नहीं आते।
आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की आप अपने चंपा के फूल में कैसे अनगिनत फूल प्राप्त कर सकते हैं। आज चंपा फूल के बारे में आज के ब्लॉग के टिप्स देंगे।
ये भी पढ़ें : इस तरह से बीज से उगाए गुड़हल का पौधा, जाने इसे उगाने का पूरा प्रोसेस
प्लूमेरिया प्लांट कैसे लगाए?
प्लूमेरिया यानी चंपा के फूल आप भी अपने गार्डन में लगा सकते हैं। यह पौधा लगाने के लिए आप अपनी नर्सरी से इसकी कटिंग खरीद कर ला सकतें हैं। यदि आप बड़ी कटिंग लेकर आए हैं, तो आपको इसे बड़े ग्रो बैग में लगाना होगा।
यदि आप छोटी कटिंग लेकर आए हैं, तो आप उसे छोटे गमले में लगा सकतें हैं। इसकी कटिंग आप बहुत ही आसानी से किसी भी मौसम में लगा सकते हैं। यह पौधा बहुत ही फ़ास्ट ग्रो करता हैं।
आप इस पौधे में बोन मील, और गोबर की खाद भी दे सकतें हैं, यह पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होगी। बोन मील में फास्फोरस और कैल्शियम होता हैं, जो आपके पौधे को तेजी से बढ़ने में मदद करेगा।
इसकी छोटी सी कटिंग से ही आप घना पौधा प्राप्त कर सकते हैं। चाहे इसको आप जमीन पर लगाओ या गमले में यह पौधा बहुत ही शानदार फूल देता हैं।
यह पौधा आपको किसी भी नर्सरी से सस्ते रेट में मिल जाएगा। चंपा का पौधा तेजी से अपने आप को पेड़ के रूप में बदल लेता हैं, जो आपको अच्छी छाया भी देगा।
प्लूमेरिया प्लांट की केयर
चंपा के पौधे में आप गोबर की खाद और बोन मील डाल सकते हैं। यह आपके पौधे को फास्फोरस और कैल्शियम देता हैं, जो पौधो में तेजी से फूल आने में मदद करता हैं।
जब भी आप पौधो में पानी दे तो उस दौरान फूलो में भी पानी दें। इससे पौधे जल्दी पीले नही पड़ते और ताजे बने रहते हैं। यदि आप पौधे को लगाना चाहते हैं, तो इसे फरबरी और मार्च के महीने में लगाए।
पौधे को आपको समय समय पर पानी जरूर देना हैं। यदि आप इसमें पानी नही देंगे तो इसकी पत्तियां और फूल जल्दी पीले पढ़ जायेंगे। सर्दियों में आपको इसे इतना पानी नही देना होता हैं, लेकिन गर्मियों में इसे प्रयाप्त पानी जरूर दें।
चंपा के पौधो में आपको केमिकल खाद नही डालनी हैं, इसके जगह आप गोबर की खाद का इस्तेमाल ही करें। यदि आप चंपा में कोई केमिकल का इस्तेमाल करेंगे तो जल्दी से अपनी पाजिटिविटी को खो देगा।
चंपा का पौधा कुछ कीटो को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता हैं। जरूरत पढ़ने पर आप इसमें हल्का सा कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चंपा पौधे में पानी को ज्यादा मात्रा में न डाले, करने पौधे की जड़ों में कीड़े लग सकते हैं। हर 3 हफ्ते में पौधो को उर्वरक जरूर दें। सर्दियों के मौसम में पौधे को कोई खाद न दें। चंपा के पौधे को दिन में 5 से 7 घंटे की धूप चाहिए। यदि आप पौधे को पर्याप्त धूप नहीं देंगे तो इससे आपके पौधे में कलियों का निर्माण नहीं होगा।
ये भी पढ़े
- कंडे या उपले से बनाएं वर्मीकम्पोस्ट से भी 100 गुना पॉवरफुल खाद ; सारे केमिकल हो जाएंगे फेल
- जून के महीने में अपने किचन गार्डन में लगाए ये 7 सब्जी; मार्केट से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरुरत