इस जादुई चीज को डालों, कड़ी पत्ता हो जायेगा तुरंत हरा – भरा माली का भी हैं सीक्रेट

करी पत्ता न केवल खाने का स्वाद बढाता हैं बल्कि यह हमारे बालों और स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता हैं। इसलिए अक्सर लोग इसे अपने गार्डन में बालकनी में जरुर लगते हैं। लेकिन अक्सर लोगों को कई बार ये शिकायत रहती हैं कि उनका पौंधा ग्रो नही हो रहा हैं।

ऐसे में वो लोग मार्केट से दूसरा नया पौंधा ले आते हैं और फिर उसे लगाते हैं। लेकिन आपको ऐसा करने की बिलकुल भी जरुरत नही हैं। आज हम आपको कुछ माली के ऐसे सीक्रेट तरीके बताएँगे, जिससे आपका करी पत्ता ग्रो भी होगा और खूब घना भी हो जायेगा तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो सीक्रेट तरीका।

ये भी पढ़ें  Gardening Hacks: मनी प्लांट में डालें 10 रुपए का ये पाउडर, होगी बेशुमार ग्रोथ

करी पत्ता लगाने का सही तरीका

कई लोगों को पौंधा लगाने की सही जानकारी पता नही होती हैं। जिस वजह से भी उनका पौंधा या तो लगता नही हैं या फिर ग्रो नही होता है। इस पौधें को लगाने के लिए सबसे पहलें एक गमला लें। अगर आपका पौंधा छोटा हैं तो 8 इंच का गमला लें अगर बड़ा हो तो आप 12 या 18 इंच का गमला ले सकते हैं।

इसके बाद गमलें में ड्रेनेच होल करके ऊपर से छोटे – छोटे पत्थर रख दें। अब इसके लिए आपको रेतीली मिटटी लेनी हैं और उसमें गोबर की खाद मिलनी हैं। इसे अच्छे से आपस में मिक्स करके गमलें में आधा भर लें। इसके बाद करी का पौधा रखें और ऊपर से और मिटटी डाल दें।अब इसमें पानी डालकर इसे फुल सनलाइट में रख दें।

इस होममेड फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल

अगर आपका पौधा बिलकुल भी ग्रो नही कर रहा हैं जैसा लगाया था वैसा ही हैं तो इसके लिए आपको लेनी हैं सरसों की खली और उसे रात भर पानी में भिगों दें। इसके बाद इसे घोले और इसमें थोडा और पानी मिलाकर इसे पौधें के जड़ों में डाल दें। इससे पौधें की ग्रोथ बढ़ने लगेगी। इसके बाद आपको हर 8 से 10 दिनों में पौधें की मिटटी की गुड़ाई करनी हैं और उसमें घूर की खाद डालनी हैं।

इस तरह करें करी पत्ते की देखभाल

  1.  करी पत्ते के पौधें को हमेशा तेज धूप में ही रखें। धूप में रखने के बाद पौधें को समय – समय पर पानी जरुर दें। अगर आप इसे समय पर पानी नही देंगे तो पौधें की ग्रोथ बिलकुल भी नही होगी।
  2. अगर आपका पौंधा ग्रो हो रहा हैं तो इसकी जड़ों वाली टहनियों को निकाल लें। इससे गमला एकदम साफ़ रहेगा और पौधें की अच्छी ग्रोथ भी होगी।
  3.  अगर आप अपने करि पत्ते की पौधें की कटाई छटाई करना चाहते हैं तो फरवरी इसके लिए बेस्ट समय हैं। इसके अलावा आप बरसात में भी कर सकते हैं। लेकिन और समय बिलकुल भी न करें पौंधा सूख जायेगा।
  4.  अगर आप चाहते हैं आपके पौधें में बीज न आये और सिर्फ पत्तियां ही हो तो इसके लिए आप जब पौधें में फूल आये तो उसे तोड़ देना इससे आपके पौंधे में बिलकुल भी बीज नही आएगा और ढेरों पत्तियाँ ही आएँगी

ये भी पढ़ें 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *