Plants for Gate: घर के मेन गेट पर लगाए ये खूबसूरत पौधे, घर दिखेगा रॉयल

घर का मुख्य द्वार हमारे घर की पहली छवि बनाता है। याह ना हमारे घर के अंदर जाने का मुख्य द्वार होता है बाल्की इसे हमारे घर की शानदार छवि दिखती है। यदि आप चाहते हैं कि आपके घर की छवि एकादम खुबसूरत हो तो आप ऐसे पौध का उपयोग कर सकते हैं जिसे घर देखने में और भी अधिक सुंदर लगेगा तथा इसकी खुबसूरती दो गुनी हो जाएगी.

हम आपको कुछ ऐसे पौधो के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपका घर रॉयल दिखेगा तथा मेन गेट की एंट्री शानदार हो जाएगी। तो आइए जानते हैं कौन कौन से ऐसे पौधे हैं जो आपके मुख्य गेट पर चार चांद लगा सकते हैं। 

कृष्ण कमल 

कृष्ण कमल वाइन

कृष्ण कमल की वाइन बहुत ही खुबसूरत होती है और घर के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। इसके फूल बहुत ही खुबसूरत आते हैं और इसमें बहुत सारे रंग भी आते हैं। कृष्णा कमल वाइन आप अपने गेट के दोनों  तरफ लगा सकते हैं। इस में गेट बहुत ही सुंदर लगेगा और इसके बेल बहुत ही लंबे होते हैं जो कि गेट को पूरी तरह से ढक देंगे। 

फ्लेम वाइन 

अपने गेट की खुबसूरती बढ़ाने के लिए आप फ्लेम वाइन के पौध का भी प्रयोग कर सकते हैं। इनके फूल नारंगी रंग के होते हैं और सभी फुल गुच्छे में होते हैं। नारंगी रंग के फूल आपके गेट को काफी खुबसूरत बना देंगे।  इसको लगाने के लिए आपका गमले का साइज 18 से 20 इंच होना चाहिए। 

मिनिचर गुड़हल

मिनिचर गुड़हल के फूल काफ़ी ख़ूबसूरत और ख़ुशबूदार होते हैं। इसको भी मेन गेट पर लगाया जा सकता है. इसके फूल कोई रंग में आते हैं जैसे गुलाबी, सफेद और गहरा गुलाबी। इनमें से जो भी पसंद हो आप लगा सकते हैं। इसके पौधे काफी खुबसूरत होते हैं और इसकी फ्लावरिंग परमामेंट होती है। 

मोगरा का पौधा

मोगरे के फूल की खुशबू काफी अच्छी और दमदार होती है। ये आपके मेन गेट के सजने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा मोगरे के पौधे को आप अपने बगीचे में भी लगा सकते हैं। 

मधु कामिनी 

मधु कामिनी को भी आप अपने गेट के आस पास लगा सकते हैं। इसका पौधा बहुत ही खुबसूरत होता है। मधु कामिनी के पौधों में फूल भी बहुत अच्छी होती है और इसकी खुशबू भी काफी आकर्षक होती है। इस पौधे की लम्बाई 3 से 4 फुट की होती है। ये देखने में काफी घना होता है। 

एक्सोरा

एक्सोरा के पौधे भी कई कलर में आते हैं। लेकिन इसका लाल रंग बहुत ही आकर्षण और लोगों को काफी पसंद आता है। इसको आप अपने मेन गेट पर अपने गार्डन में लगा सकते हैं, यह देखने में काफी खुबसूरत होते हैं।  

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *