भयंकर गर्मी के मौसम में भी लगातार फूल देने वाले 10 पौंधें

विंटर सीजन खत्म होते ही गर्मियाँ शुरू होने लगते हैं। इसी  तेज दौरान धूप और गर्मियों के कारण पौंधो में ज्यादातर फूल नही खिलते हैं। जिससे हमारा गार्डन बिलकुल भी अच्छा नही लगता हैं।

कई बार ज्यादा धूप और गर्मी के कारण पौधें सूख जाते हैं या पीले पड़ने लगते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि गर्मियों में आपका गार्डन खूब हरा – भरा  और फूलों से भरा रहे तो इसके लिए एक उपाय हैं आप गर्मियों में खिलने वाले फूल के पौधें अपने गमलों में लगा सकते हैं।

ये फूल आपके गार्डन में पूरी गर्मियाँ खिलेंगे और आपके गार्डन में चार चाँद लगा देंगे। अगर आप भी सोच रहे हैं कौन से हैं वो पौधें जो गर्मियों की तेज धूप में भी खिले रहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं इस सीजन में खिलने वाले फूलों के पौधों के बारें में।

ये भी पढ़ें गर्मी में नर्सरी से कौन-कौन से पौधे लाएँ? समर स्पेशल प्लांट्स की पूरी गाइड

1. गंध राज

यह एक परमानेंट प्लांट हैं। गर्मियाँ शुरू होते ही इसमें कलियाँ आनी शुरू हो जाती हैं और मार्च अप्रैल में पौंधा फूलों से भर जाता हैं। गंध राज के फूलों की खुशबू बहुत ही कमाल की होती हैं। इसे आप कलम से भी उगा सकते हैं या फिर किसी भी नर्सरी से ले सकते हैं।

2. जरबेरा

इसका फूल बहुत ही खुबसूरत होता हैं और ये कई कलर और वैराइटी में मिलता हैं। इसे आप किसी भी नर्सरी से खरीद सकते हैं। ये आपको 100 रूपए से लेकर 250 तक में मिल जायेंगे। जरबेरा हाइब्रिड की एक छोटी वैराइटी भी होती हैं। आप उसे भी अपने गमलें में लगा सकते हैं।

3.पोर्चुलाका

इसे मोसरोज टेबलरोज और 10 ओ क्लॉक के नाम से भी जाना जाता हैं। इसमें कई कलर और पैटर्न्स वाली वैराइटी होती हैं। ये पौधें आपको नर्सरी में 8 से लेकर 10 रूपए तक में मिल जायेंगे। पोर्चुलाका में गर्मियों की शुरुआत से लेकर गर्मियों में और बरसात के मौसम से लेकर सर्दियों की शुरुआत तक फूल खिलते रहते हैं।

4. पर्सलिन

इस पौधें की भी कई सारी वैराइटी होती हैं। यह पौधा भी तेज गर्मियों में ही फूल देता हैं। इसे आप कट्टिंग के द्वारा उगा सकते हैं या फिर नर्सरी से इसके पौधें लें सकते हैं। इस पौधें को ज्यादा केयर की भी जरुरत नही हैं  बस आपको इसमें ओवर वाटरिंग नही करनी हैं।

5.एग्जोरा

वैसे तो इस पौधें में सालभर फूल खिलते हैं। लेकिन गर्मियाँ शुरू होते ही इसमें गुच्छों में हैवी फ्लावरिंग होने लगती हैं। इसमें भी आपको कई कलर देखने को मिलेंगे। इसे ज्यादा देखभाल और रख रखाव की जरुरत नही पड़ती हैं। यह एक ऐसा प्लांट हैं जो किसी भी तरह की मिटटी और एनवायरमेंट में आसानी से ग्रो हो जाता हैं।

6.जैरेनियम

इसके पौधें सर्दियों से लेकर पूरी गर्मियों और बरसात के मौसम तक यानी लगभग 6 महीने खिले रहते हैं। इसमें कई कलर और वैराइटी आपको देखने को मिलेगी। इसके पौधें नर्सरी में आपको 50 से लेकर 100 रूपए तक में मिल जायेंगे।

7.गाजेनिया

ये एक ऐसा पौंधा हैं जो लगातार बिना किसी देखभाल के फूल देता हैं। ये अलग – अलग कलर पैटर्न और कलर कॉम्बिनेशन वाले फूल देते हैं। इसके पौधों को आप सीड से भी उगा सकते हैं या फिर नर्सरी से इन्हें खरीद सकते हैं। ये एक राजस्थानी फूल की वैराइटी हैं। जो भारी गर्मी में भी फूल देती हैं।

8. अडेनियम

इस फूल की भी कई सारी वैराइटी होती हैं। ये पौंधा हीट टोलरेंट होता हैं इसीलिए इसे पूरी तेज धूप में ही रखते हैं। गर्मियाँ आते ही इसमें खूब फ्लावरिंग होती हैं और पौंधा फूलों से भर जाता हैं। इसके पौधें नर्सरी में वैरायटी और साइज के हिसाब से 100 रूपए से लेकर 5000 की रेंज में मिल जायेंगे।

9.अमेरीलिस लिली

फरवरी मार्च के आप – पास आपको इसके प्लांट मिलना शुरू हो जाते हैं। इसे बल्ब के द्वारा भी उगाया जाता हैं। नर्सरी में इसका एक बल्ब 20 से 30 रूपए तक में मिल जाता हैं। गर्मीं कितनी भी तेज क्यों न हो इसे हमेशा फुल सनलाइट में ही रखा जाता हैं। इसकी भी कई वैराइटी होती हैं।

10. सदाबहार

इसकी देशी वैराइटी में वाइट और पिंक फूल होते हैं। जो कही भी किसी भी मिटटी में आसानी से ग्रो हो जाते हैं। इन पौधों को ज्यादा देखभाल की भी जरुरत नही होती हैं। इसकी हाइब्रिड वैराइटी भी होती हैं। जिसमें कई तरह के कलर होते हैं। इसे फरवरी या मार्च में बीज द्वारा भी उगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *