Gardening Tips: गर्मियों में फूलों से भर जाएगा गुलाब का पौधा, अपनाएं ये आसान से टिप्स!

गुलाब पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फूल हैं इसलिए लोग अपने बगीचों में इसे जरूर ही लगाते हैं. अगर आप भी गुलाब प्रेमी हैं और गुलाब लगा रखा हैं तो गर्मियों में इन बातों का ध्यान रखें ताकि आपकों खूब सारे फूल मिलें.
गर्मियों में गुलाबों की देखभाल (Caring for roses in summer)
हमारे द्वारा बताए जा रहे इस टिप्स को अपनाएं आपके गुलाब के पौधें पर इसके नतीजे काफी अच्छे देखने को मिलेंगे.
गुलाब के पौधे के लिए पानी (Water for rose plants)
गुलाब के पौधें को गर्म मौसम में पानी की ज़रूरत बढ़ जाती है इसलिए आपको हर दो हफ़्ते में गहराई से पानी देना चाहिए ताकि मिट्टी 10 – 12 इंच की गहराई तक भीगी हुई हो।
गुलाब के पौधे के आस-पास गीली घास रखें इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है और खरपतवारों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
गुलाब के पौधे के लिए खाद (Fertilizer for rose plants)
ऐसे तो गुलाब के पौधें को जरूरत के हिसाब से 15 दिनों या फिर महीने दिनों में एक बार खाद दी जाती हैं लेकिन एक्सपर्ट के कहना अनुसार गुलाब के पौधे को साल में तीन बार खाद देनी चाहिए ताकि पौधे खूब खिलें और अच्छी ग्रोथ हो।
Pruning के ठीक बाद, वसंत ऋतु में खाद की पहली खुराक दें।
जब आपके गुलाब के पौधे में पहली बार फूल खिलें, तो खाद की दूसरी खुराक दे।
खाद की तीसरी खुराक जुलाई के अंत तक दें.साथ में, खाद देने के बाद अपने गुलाब के पौधे को अच्छी तरह से पानी जरूर दें।
मुरझाए हुए फूलों को हटाएं (Remove wilted flowers)
अगर आपके पौधें पर फूल खिल कर मुरझा गए हैं तो उन्हें हटाएं ताकि पौधें की ऊर्जा बचत हों.
इन फूलों को हटाने के लिए कैंची या चाकू का इस्तेमाल करें.
नए और छोटे पौधों में फूल खिलें तो शुरूवात में एक से दो बार फूलों को तोड़-तोड़ दें ताकि पौधा अच्छे से ग्रोथ कर जाएं.
कीटों से बचाव करें (Protect against pests)
आप गर्मियों के महीनों में स्प्रे की आदत डालकर गुलाब के पौधों को कीटों और अन्य रोगों से बचाव कर सकते हैं।
जब भी स्प्रे करें पुरे पौधें को अच्छी तरह से कवर करें यानि पंखुड़ियों, पत्तियों के ऊपरी और निचले दोनों तरफ से स्प्रे करें ताकि कीटाणु बिल्कुल नहीं लगें.