Start Gardening: बरसात से पहले जरूर लगाए ये 6 हैंगिंग पौधें! बढ़ जाएगी घर की रौनक

आजकल घरों में हैंगिंग प्लांट लगाने का काफी चलन बढ़ गया हैं। कुछ लोग कम जगह की प्रॉब्लम की वजह से भी हैंगिंग प्लांट लगाना पसंद करते हैं। वही यह अब एक फैशन भी बन चुका हैं।
ज्यादातर लोग अपनी बालकनी से लेकर किचन एरिया तक हैंगिंग प्लान्टर लगाते हैं और उनमें अलग – अलग तरह के पौंधे लगाते हैं। इससे आप अपने घर में कम जगह में बहुत सारे पौधें लगा सकते हैं। इतना ही नही हैंगिंग प्लांट्स लगाने से घर भी बहुत ख़ूबसूरत लगता हैं।
अगर आप भी अपने घर में हैंगिंग प्लांट लगाते हैं तो आज हम आपको ऐसे 6 हैंगिंग प्लांट्स के बारें में बताएँगे जिन्हें आपको बरसात शुरू होने से पहलें अपनी बालकनी, घर में जरूर लगाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कौन- कौन से हैं वो पौधें।
ये भी पढ़ें माली से सीखें प्लास्टिक के गमले में पौधें लगाने का सही तरीका
1. कुलफा
कुलफा एक 9 O’ क्लॉक की वैरायटी का पौधा हैं। इसमें 9 बजे से लेकर दिन के 3 बजे तक फूल खिलते हैं। कुलफा में कई तरह – तरह के फूल के कलर होती हैं। अगर आप इसे एक बार अपने गमलें में लगाते हैं तो उसके बाद आपका गमला कभी भी खाली नही होता हैं।
2.फ्लेम वाइन
यह पौधा ज्वार्फ़ वैरायटी में हैं और इसमें ऑरेंज कलर के गुच्छे में फूल आते हैं। जो देखने में बहुत ही खुबसूरत होते हैं। इसे आप हैंगिंग बास्केट में लगा सकते हैं। यह बास्केट से 2 से 3 फुट तक नीचें आ जाते हैं और काफी खुबसूरत लगते हैं। आप इसे किसी भी नर्सरी से ले सकते हैं।
3. गुड़मार बूटी
यह पौधा दवा के काम भी आता हैं। इसमें छोटी – छोटी हरी पत्तियाँ आती हैं और कोई भी फूल नहीं आता हैं। यह पौधा आपके गार्डन को हमेशा हरा – भरा रखता हैं। जो कि देखने में काफी सुन्दर भी लगता हैं। इस पौधें की आपको ज्यादा केयर नही करनी पड़ती हैं। जब ये खूब घना हो जाता हैं तो बास्केट में काफी अच्छा लगता हैं।
4. पोल्का डॉट प्लांट
यह प्लांट में तीन चार कलर में होता हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी कलर का पौधा ले सकते हैं। यह प्लांट भी हैंगिंग बास्केट में काफी सुन्दर लगता हैं। इसे आप अपनी बालकनी, गार्डन में कही भी हैंग कर सकते हैं। ये पौधा आपको किसी भी नर्सरी में मिल जायेगा।
5. स्टेफिनिया लिली
इस पौधें को भी आप बास्केट में लगा के हैंग कर सकते हैं। यह पौधा बेल की तरह होता हैं। इस पौधें को आपको छाया वाली जगह पर ही हैंग करना हैं नही तो इसकी पत्तियाँ सूख जाएगी। इसकी ग्रोथ काफी जल्दी होती हैं और इस पौधें को ज्यादा केयर की भी आवश्यकता भी नही होती हैं। यह पौधा आपको किसी भी नर्सरी में मिल जायेगा।
6. ब्रोकन हार्ड प्लांट
यह एक मनी प्लांट की ही वैरायटी होती हैं। इस पौधें की पत्तियां जालीदार होती हैं। जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। इस प्लांट में किसी भी प्रकार का फूल नहीं आता हैं। यह बस अपनी जालीदार पत्तिओं की वजह से फेमस हैं। इसे आप अपने गार्डन में हैंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- फूलों से भर जाएगा मधुकामिनी का पौधा, बस जड़ में डालें ये खास तरह का लिक्विड
- How To Grow Lemon: इस तरह से गमले में लगाए नींबू का पौधा, फॉलो करें 4 जबरदस्त टिप्स
- गर्मियों में तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए घर पर बनाएं ठंडी खाद, इस तरह से करें इस्तेमाल
2 Comments