Indoor Water Plants: सिर्फ पानी में उगाये ये 5 इंडोर पौधें

घर पर इंडोर प्लांट लगाने से ना सिर्फ घर हरा – भरा होता हैं बल्कि इससे घर का वातावरण भी शुद्ध रहता हैं। कई लोग गार्डनिंग के काफी शौकीन होते हैं। लेकिन उनके पास समय की कमी या फिर वो मिटटी खाद की झंझट के कारण पौधें नहीं लगाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स के बारे में आपको बताएँगे जिन्हें आप बिना मिटटी गमले की झंझट के आसानी से अपने घर के अंदर ग्रो कर सकते हैं।

इन पौधों को ग्रो करने के लिएआपको ज्यादा कुछ नही करना हैं सिर्फ इन पौधों को पानी के अंदर लगाना हैं। तो चलिए जानते हैं कौन – कौन हैं वो पौधें जिन्हें आप सिर्फ पानी के अंदर बड़ी ही आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

Summer Plants: गर्मियों में घर में लगाएं ये 6 शानदार पौधे, बढ़ जाएगी घर की खूबसूरती

1.मनी प्लांट

मनी प्लांट एक बहुत ही पॉपुलर इनडोर प्लांट हैं और इस पौधें को घर में लगाना काफी शुभ माना जाता हैं। इस पौधें को पानी और मिटटी दोनों में ग्रो किया जाता हैं। इस पौधें को पानी में ग्रो करने के लिए  4 से 5 इंच की मनी प्लांट की कट्टिंग लें और उसे किसी कांच के बर्तन जैसे – जार या गिलास में डालें और ऊपर से उसमें पानी डाल लें। कुछ ही दिनों में प्लांट की रूट्स दिखने लगेगी और पौधा ग्रो करने लगेगा।


2. लकी बैम्बू

लकी बैम्बू को घर में लगाना काफी शुभ मन जाता हैं। इसलिए लोग इसे अपने घर में, ऑफिस या शॉप में लगाना पसंद करते हैं। इसे भी सिर्फ पानी से ग्रो कर सकते हैं। इस पौधे लगाने के लिए भी सिर्फ कांच के बर्तन का ही इस्तेमाल करें। अगर आप इस पौधें को हमेशा हरा – भरा रखना चाहते हैं तो इसके लिए आरो के पानी का ही इस्तेमाल करें।


3. कोलियस प्लांट

ये पौधा अपनी रंगीन पत्तियों की वजह से काफी फेमस हैं। आप इस पौधे को मिटटी और पानी दोनों में ग्रो कर सकते हैं। अगर आप इसकी कट्टिंग को पानी के जार में रख देंगे तो ये वहाँ पर भी बहुत ही आसानी से ग्रो हो जायेगा। इस पौधे को आप हल्की लाइट पर रखें जिससे ये अच्छे से ग्रो करेगा और हेल्थी रहेगा। इसके साथ ही इसका पानी समय – समय पर जरुर बदलें।


4. एग्लोनिमा प्लांट

एग्लोनिमा प्लांट एक लक्जरी इंडोर प्लांट हैं। इसे भी सिर्फ पानी में ही घर के अंदर ग्रो किया जाता हैं। इसकी पत्तियाँ बहुत ही खूबसूरत होती हैं। इस पौधों को कम रोशनी पर भी आप ग्रो कर सकते हैं। इसे लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सिर्फ पौंधे की रूट ही पानी में हो बाकि पौंधा पानी से बाहर होना चाहिए नही तो आपका पौंधा सड़ने लग जायेगा। इस पौधें का पानी 10 से 15 दिनों में जरूर बदले ताकि पौंधा अच्छे से ग्रो हो और खराब न हो।


5. मिंट प्लांट

पुदीना गर्मियों में खाना हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इसे घर में सिर्फ पानी के साथ ग्रो किया जा सकता हैं। इसे ग्रो करने के लिए आप पुदीने की सॉफ्ट कट्टिंग लें और उसे पानी के अंदर रख दें। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे उसके अंदर से रूट्स आने लगी हैं और फिर आप इसे किसी कॉच के जार में पानी डालकर उसमें रख दें। यह आसानी से ग्रो होने लगेगा.

आप इन इंडोर प्लांटस को बहुत ही कम मेहनत में आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

ये भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *